Importance Of Friendship | दोस्ती का महत्व | Dosti ka mahatv
Importance Of Friendship | दोस्ती का महत्व | Dosti ka mahatv - StoriesKings |
दोस्ती का महत्व:-
एक समय की बात है, एक गाँव में दो दोस्त रहते थे , एक का नाम राकेश और एक का नाम राहूल था।
एक बार राहुल बीमार हो गया तो उसके घर वाले उसको अस्पताल में भर्ती कराये। राहुल के बीमार होने की खबर राकेश को नहीं थी। राकेश यही सोचता रहा की अब राहुल उसके साथ कही घूमने नहीं जाना चाहता है।
यही सब बातें सोच कर राकेश भी उससे मिलने नहीं गया।
राहुल को अस्पताल में रहते बीस दिन हो गए थे। राहुल को दिल की बीमारी हो गयी थी। उसके बचने की उम्मीद बहुत कम थी।
राहुल के परिवार वाले बहुत परेशान थे। उसके पापा सब कोशिश कर चुके थे जिससे राहुल को बचा पाये, लेकिन किस्मत को कुछ और मंजूर था।
जब राहुल के दिल का ऑपरेशन होने वाला था, उस दिन डॉक्टर ने बोला की राहुल के शरीर में खून की कमी है, जल्द से जल्द खून नहीं मिला तो राहुल को नहीं बचा सकते, राहुल के पापा अपने बेटे को उतना खून नहीं दे सकते थे जितना राहुल को खून की जरुरत थी।
उसके परिवार में किसी का खून राहुल के खून से नहीं मिल रहा था जिससे की डॉक्टर राहुल को खून दे सके।
राहुल के पापा उस दिन अपने गाँव जा रहे थे की शायद उनके गांव में कोई ऐसा हो जो उनकी मदद कर सके। तभी रास्ते में राहुल का दोस्त राकेश मिला, तो उसने राहुल के बारे में उसके पापा से पूछा, तो राहुल के पापा ने वो सारी बाते बताई जो कुछ भी राहुल के साथ हुआ, तो राकेश को अपनी गलती का अहसास हुआ। राकेश ये सोच कर राहुल से मिलने नहीं जा रहा था की जब राहुल नहीं आ रहा तो में क्यु जाऊ उससे मिलने। राकेश के आखों से आँसू आ गये। राकेश ने राहुल के पापा से माफ़ी मांगी और अपने दोस्त राहुल को खून देने के लिए राहुल के पापा से बोला और राहुल के पापा के साथ राहुल जिस अस्पताल में था वहां गया और राहुल को खून दे कर उसकी जिन्दगी बचाने में मदद की।
राहुल जब ठीक हो गया तब फिर से राहुल और उसका दोस्त राकेश एक साथ रहने लगे।
नोट :- दोस्तों कभी हमे ये सोच कर रिश्ता नहीं तोड़ देना चाहिये की जब वो हमे याद नहीं कर रहा या वो हम से मिलने नहीं आ रहा तो मैं उसको क्यों याद करू, हो सकता है कही वो किसी मुसीबत में हो।
तो कभी ग़लतफ़हमी में आ कर रिश्ते ना तोड़े।
रिश्ता चाहे दोस्ती का हो या प्यार का ये दोनों बहुत अनमोल होते है।
एक बार राहुल बीमार हो गया तो उसके घर वाले उसको अस्पताल में भर्ती कराये। राहुल के बीमार होने की खबर राकेश को नहीं थी। राकेश यही सोचता रहा की अब राहुल उसके साथ कही घूमने नहीं जाना चाहता है।
यही सब बातें सोच कर राकेश भी उससे मिलने नहीं गया।
राहुल को अस्पताल में रहते बीस दिन हो गए थे। राहुल को दिल की बीमारी हो गयी थी। उसके बचने की उम्मीद बहुत कम थी।
राहुल के परिवार वाले बहुत परेशान थे। उसके पापा सब कोशिश कर चुके थे जिससे राहुल को बचा पाये, लेकिन किस्मत को कुछ और मंजूर था।
जब राहुल के दिल का ऑपरेशन होने वाला था, उस दिन डॉक्टर ने बोला की राहुल के शरीर में खून की कमी है, जल्द से जल्द खून नहीं मिला तो राहुल को नहीं बचा सकते, राहुल के पापा अपने बेटे को उतना खून नहीं दे सकते थे जितना राहुल को खून की जरुरत थी।
उसके परिवार में किसी का खून राहुल के खून से नहीं मिल रहा था जिससे की डॉक्टर राहुल को खून दे सके।
राहुल के पापा उस दिन अपने गाँव जा रहे थे की शायद उनके गांव में कोई ऐसा हो जो उनकी मदद कर सके। तभी रास्ते में राहुल का दोस्त राकेश मिला, तो उसने राहुल के बारे में उसके पापा से पूछा, तो राहुल के पापा ने वो सारी बाते बताई जो कुछ भी राहुल के साथ हुआ, तो राकेश को अपनी गलती का अहसास हुआ। राकेश ये सोच कर राहुल से मिलने नहीं जा रहा था की जब राहुल नहीं आ रहा तो में क्यु जाऊ उससे मिलने। राकेश के आखों से आँसू आ गये। राकेश ने राहुल के पापा से माफ़ी मांगी और अपने दोस्त राहुल को खून देने के लिए राहुल के पापा से बोला और राहुल के पापा के साथ राहुल जिस अस्पताल में था वहां गया और राहुल को खून दे कर उसकी जिन्दगी बचाने में मदद की।
राहुल जब ठीक हो गया तब फिर से राहुल और उसका दोस्त राकेश एक साथ रहने लगे।
नोट :- दोस्तों कभी हमे ये सोच कर रिश्ता नहीं तोड़ देना चाहिये की जब वो हमे याद नहीं कर रहा या वो हम से मिलने नहीं आ रहा तो मैं उसको क्यों याद करू, हो सकता है कही वो किसी मुसीबत में हो।
तो कभी ग़लतफ़हमी में आ कर रिश्ते ना तोड़े।
रिश्ता चाहे दोस्ती का हो या प्यार का ये दोनों बहुत अनमोल होते है।
Importance Of Friendship:-
Once upon a time, Two bestfriends lived in a village, one named Rakesh and one named Rahul.
Once Rahul became ill, his family members admitted him to
the hospital,
Rakesh was not aware of Rahul's illness, Rakesh kept
thinking that now Rahul does not want to go anywhere with him.
Rakesh did not go to meet him thinking all these things.
It had been twenty days since Rahul was in the hospital.
Rahul had a heart illness and there was little hope of his survival.
Rahul had a heart illness and there was little hope of his survival.
Rahul's family was very upset, his father had tried
everything to save Rahul, but luck was something else.
When Rahul's heart was about to be operated on that day, the doctor said that there is a lack of blood in Rahul's body, if blood is not found as quickly as possible, Rahul cannot be saved.
Rahul's father could not give his son as much blood as Rahul needed blood.
Nobody in his family was getting blood from Rahul's blood
that doctors could give blood to Rahul.
Rahul's father was going to his village that day that there was someone in his village who could help him, only then Rahul's bestfriend Rakesh was found on the way, then he asked his father about Rahul, then Rahul's father told all those things Whatever happened to Rahul, Rakesh realized his mistake, Rakesh was not going to meet Rahul thinking that when Rahul is not coming, why should I go to meet him?
Rakesh apologized to the father of Rahul and said Rahul's father to give blood to his bestfriend Rahul and Rahul Gandhi's father who was in the hospital there.
And by giving blood to Rahul, he helped to save his life.
When Rahul recovers, then Rahul and his bestfriend Rakesh start
living together.
Moral:- Friends, we should never break the relationship
thinking that when he is not remembering us or he is not coming to meet us then
why should I remember him, maybe he is in some trouble
So never break the relationship by getting into a
misunderstanding.
Whether the relationship is of friendship or love, these two
are very precious.
If You Like This Story, Then Please Share This Story with Your Friends❤❤❤❤❤❤❤ Agar Aapko yeh story achhi lagi ho to please ise apne unn dosto ke saath share jarur kare jinko aap apne bhai jesa maante ho!!!!!!!!!!!!!!!!
Please do not enter any spam link in the comment box.